तुम हमें छलते रहे,हम तुमसे प्यार करते रहे ।
कोशिशें करते तो शायद मंजिले मिल जाती
मगर अफ़सोस तुम वादे हज़ार करते रहे ।
नाम भी मेरा उन्हें याद तक नहीं आया
जिनको अपनों मे हम शुमार करते रहे ।
मुझको मालूम था तुम नहीं आओगे फिर भी
एक उम्मीद सी लिए इन्तिज़ार करते रहे ।
ज़िन्दगी यूँ तो गुज़र रही है पहले की तरह
पर घाव पिछले कुछ जीना दुश्वार करते रहे ।
याद आते ही तुम्हारी सीने के समंदर से
अश्क भर -भर के नयन बौछार करते रहे ।
एक घर में कहकहे और शहनाई की आवाज़
'दीपक' अरमान मेरा तार - तार करते रहे
( उपरोक्त ग़ज़ल काव्य संकलन मंज़र से ली गई है )
No comments:
Post a Comment